-
Advertisement
काफिला रोक स्कूली बच्चों से मिले सीएम, बोले- अब पढ़ना अच्छा लग रहा है या नहीं
CM Sukhu Met students: जिला कांगड़ा के मटौर में जनसभा के उपरांत धर्मशाला सर्किट हाउस (Dharamsala Circuit House) के लिए निकला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)का क़ाफ़िला अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली( GSSS Bagli) से थोड़ा दूर रुक गया। सीएम अपनी कार से उतरे और छुट्टी के बाद घर वापिस जा रहे बच्चों से मिलने लगे और स्कूल के संबंध में फीडबैक ली। सीएम ने बारहवीं में पढ़ने वाले अयान से उनके स्कूल में मिल रही सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या और बच्चों की संख्या के बारे में बातचीत की।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली में छुट्टी के बाद घर वापिस जा रहे बच्चों से मिलने के लिए कार से उतरे और स्कूल के संबंध में फीडबैक ली। @SukhuSukhvinder @CMOFFICEHP @dprhp pic.twitter.com/vTp6J58Npd
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 21, 2025
सीएम ने छोटे बच्चों से पूछा -स्कूल में पहली से अंग्रेज़ी मीडियम (English Medium) में पढ़ाई शुरू हुई या नहीं ? अब पढ़ना अच्छा लग रहा है या नहीं।- बच्चों ने जवाब दिया-हां। इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के साथ फ़ोटो खिंचवाईं। सीएम को रुका देखकर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और उनके साथ फ़ोटो खिंचवाई। उपस्थित सभी लोग सीएम की सादगी और उनके सरल व्यक्तित्व की तारीफ़ करने लगे। उन्होंने कहा कि सीएम को अपने साथ खड़ा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और लोगों से मिलने के लिए वह क़ाफ़िला रोककर वहीं उतर गए। तदोपरांत मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला सर्किट हाउस की ओर बढ़ गया।
रविंद्र चौधरी