-
Advertisement
CM Sukhwinder Sukhu पहुंचे शीतकालीन प्रवास पर, राजनीतिक हलचल तेज
CM Sukhu Winter Move: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) आज शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला (Dharmshala) पहुंच गए हैं। सीएम सुक्खू अगले 9 दिन तक धर्मशाला से ही सरकार चलाएंगे। वे जिला कांगड़ा में विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।
सीएम ने सबसे पहले जिला परिषद भवन धर्मशाला और मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया। इसके बाद वे पुलिस लाइन धर्मशाला में नवनिर्मित महिला पुलिस स्टेशन भवन का शुभारंभ किया। अब स्टेडियम रोड के पास धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला रखेंगे। सीएम मैक्लोडगंज में रीजनल मॉनिटरिंग सेंटर (Regional Monitoring Center) का शुभारंभ और अप्पर दाड़ी स्थित कंड सोलर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। सीएम मिनी सचिवालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे व रात्रि ठहराव धर्मशाला परिधि गृह में रहेगा।