-
Advertisement
CM: चहेतों को राहत बांटने के विपक्ष के आरोप निराधार: चिंतपूर्णी में बोले सुक्खू
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों की जगह चहेतों (Partiality In Providing Flood Relief) को राहत बांटने के नेता प्रतिपक्ष के आरोपों (Allegation) को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने निराधार बताया है। रविवार को ऊना के चिंतपूर्णी (Chintapurni) विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा कि सरकार ने सभी राजनीतिक बंधनों को तोड़कर आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाई है।
सीएम ने उपमंडल मुख्यालय अंब में ज्वार से नारी तक संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी, जबकि आईटीआई परिसर (ITI Campus) का भी लोकार्पण किया। उन्होंने अंब के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने सरकार गांव के द्वार (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से सरकार लोगों की समस्याओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।