-
Advertisement
By-Elections : देहरा से सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर होंगी कांग्रेस प्रत्याशी
Himachal by-Elections : देहरा । हिमाचल में तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव (Himachal by-Elections) के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना तीसरा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) यहां से टिकट मिला है। वह पहली बार चुनाव लड़ेगीं। दरअसल, कांग्रेस (Congress) द्वारा करवाए गए सर्वे में दो बार उनका नाम पहले स्थान पर आया है। इससे पहले सोमवार को पार्टी ने हमीरपुर (Hamirpur) और नालागढ़ (NalaGarh) के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया था।
देहरा की बेटी होने के नाम पर लड़ेंगी टिकट
बता दें, सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) का मायका देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Assembly Constituency) के तहत पड़ता है। कमलेश ठाकुर का मायका देहरा से सटे जसवां-परागपुर में पड़ता है। यानी देहरा की बेटी होने के नाम पर कमलेश ठाकुर को कांग्रेस टिकट (Congres) पर चुनाव मैदान में उतारा गया है। कमलेश ठाकुर की पढाई-लिखाई इसी क्षेत्र से हुई है। सीएम बनने के बाद जब भी सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) देहरा आए तो उन्होंने यही कहा कि देहरा मेरा है। बता दें, देहरा सीट पर कांग्रेस ने पिछली बार डा. राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) के नाम पर चुनाव लड़ा था। टिकट पर चर्चा के लिए सीएम सुक्खू दो दिन पहले दिल्ली (Delhi) गए थे और अगले दिन वापस लौट आए थे।
कौन हैं कमलेश ठाकुर
कमलेश ठाकुर को कांग्रेस पार्टी ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है। उनका जन्म 2 अप्रैल 1970 को जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल में नलसूहा गांव में हुआ। उन्होंने राजनीतिक शास्त्र में एमए की डिग्री राजकीय कॉलेज चंडीगढ़ से हासिल की है और पीजीडीसीए का डिप्लोमा भी किया है। उन्होंने दसवीं की शिक्षा राजकीय उच्च पाठशाला नलसूहा तथा जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रागपुर से प्राप्त की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उनका विवाह 11 जून 1998 को हुआ और उनकी समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष रुचि रही है। विशेष रुप से महिला सशक्तिकरण के लिए कमलेश ठाकुर निरंतर सक्रिय रही हैं। वह पिछले बीस वर्षों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सक्रिय सदस्य के रूप में भी कार्य कर रही हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका बेहतर जुड़ाव रहा है। कमलेश ठाकुर नादौन विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक रूप से निरंतर काम कर रही हैं और सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के निपटारे के लिए प्रयास कर रही हैं।
कांग्रेस ने सोमवार को घोषित किए थे दो प्रत्याशी
गौर हो इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हमीरपुर सीट पर डॉक्टर पुष्पिंद्र वर्मा (Dr Pushpindar Verma) को टिकट दिया गया है, जबकि नालागढ़ सीट (Nalagarh Seat) पर हरदीप सिंह बावा को प्रत्याशी बनाया गया है। इन दोनों को ही 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया था और दोनों दूसरे नंबर पर रहे थे। इनके मुकाबले में निर्दलीयों ने चुनाव में जीत हासिल की थी।उधर, उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तीन सीटों पर पूर्व में निर्दलीय रहे विधायकों आशीष शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह को टिकट दिए हैं। उपचुनाव के लिए 21 जून नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख है। 10 जुलाई को इन तीनों सीटों पर वोटिंग होगी और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।