-
Advertisement
ब्रेकिंग : हिमाचल में इस माह के अंत में खुलेंगे कॉलेज, स्कूलों पर अभी फैसला नहीं
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कॉलेज खोलने को लेकर कैबिनेट (Cabinet) ने फैसला लिया है। हिमाचल में जुलाई के अंतिम सप्ताह में एडमिशन के लिए कॉलेज खोल दिए जाएंगे और अगस्त के दूसरे सप्ताह से नियमित कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। हालांकि स्कूल खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक 7 को : खुल सकते हैं शिक्षण संस्थान, कई छूट देने की तैयारी
कैबिनेट की बैठक में यह फैसला (Decision) लिया गया कि सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के प्रश्न पत्र 2021-22 से स्कूल शिक्षा बोर्ड तय करेगा। तीसरी कक्षा के पेपर चेक करने के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे। पांचवीं कक्षा के पेपर ब्लॉक स्तर पर चेक किए जाएंगे जबकि आठवीं कक्षा के पेपर जिला स्तर पर चेक होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group