-
Advertisement
Lockdown में ऐसे बीत रहे Comedy King Kapil के दिन, पहचानने लगी है नन्ही अनायरा
मुंबई। इन दिनों लॉकडाउन ने सभी को घर के अंदर कैद कर दिया है। सेलिब्रिटीज भी घरों में बंद हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedy King Kapil sharma) भी इन दिनों घर में कैद हैं। हालांकि उनके पास इन दिनों घर में करने को काफी कुछ है जिसमे खास है अपनी छोटी सी बिटिया के साथ समय बिताना। लेकिन अब काफी समय हो गया है और कपिल चाहते हैं कि लॉकडाउन खत्म हो और लोग अपने काम पर वापस लौटें।
https://www.instagram.com/p/B7VnU1-gdZw/
लॉकडाउन (Lockdown) में कपिल घर पर अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं। वे अपनी तीन महीने की बेटी अनायरा के साथ दिनभर खेलते हैं और मस्ती करते हैं। अब तो अनायरा भी अपने पापा को पहचानने लगी है। कपिल ने बताया कि आजकल सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं, खाता और सोता हूं बस। बड़ी मुश्किल से रूटीन सही हुआ था। हमें टाइम पर सोते हए 10 दिन ही हुए थे फिर से रूटीन चेंज हो गया। अभी बेबी (अनायरा) भी बोर हो गई है देख-देख के मुझे सारा दिन। उसको लगता है कि मैं कुछ नहीं करता।’
https://www.instagram.com/p/B-cKZw-AxdT/
उन्होंने अनायरा के जन्म के बाद जिंदगी में हुए बदलाव का भी जिक्र किया। कपिल ने कहा- ‘मैं 10 दिसंबर यानि जिस दिन अनायरा का जन्म हुआ था, उस दिन से लॉकडाउन स्टेट में हूं। मैं हफ्ते में दो दिन शो की शूटिंग के लिए निकलता था बस। अभी अनायरा का मेरे साथ थोड़ा ज्यादा अटैचमेंट हो गया है। पहले गिन्नी को देख कर हंसती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो मुझे पहचानने लगी है और हंसती भी है। यह एहसास बहुत अनोखा होता है।’
https://www.instagram.com/p/B9_nwF5A_r9/
कपिल ने अपनी मां का भी जिक्र किया। उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘हम बहुत सारी चीजों को ग्रांटेड लेते हैं, लेकिन इस लॉकडाउन ने हमें उनकी अहमियत बता दी जो हमारे लिए दिन-रात काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 14 साल से मुंबई में हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने कोयल की आवाज सुनी है। ऐसा लगता है जैसे प्रकृति डिटॉक्स मोड में है। खैर, हमें नॉर्मल जिंदगी वापस चाहिए। सड़कों पर रौनक अच्छी लगती है। अभी तो पूरा शहर सूना पड़ा है।