-
Advertisement
#FarmersProtest सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति ने की किसानों से बातचीत
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर उपजे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी (Supreme Court Committee) ने आज किसानों के साथ बैठक की। यह बैठक वर्चुअल रही, जिसमें करीब दस किसान संगठनों के नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों ने किसान संगठनों (Farmers organizations) से आग्रह किया वो खुलकर अपनी राय दें। किसानों के साथ इस कमेटी की यह पहली बैठक ( Meeting) थी। समिति के सदस्यों अनिल घनवट (Anil Ghanwat), डॉक्टर अशोक गुलाटी व प्रमोद जोशी ने किसान नेताओं के साथ बातचीत की।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : सिंघु बॉर्डर एक और किसान की मौत, BKU का दावा अब 100 किसान गंवा चुके जान
बैठक दिल्ली स्थित एनएएसी कॉम्प्लेक्स पूसा में आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार मीटिंग में आठ राज्यों-कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश के 10 विभिन्न किसान संगठनों ने भाग लिया। हालांकि पहले दिन की मीटिंग में क्या कुछ ठोस हुआ इस बारे में चीजें साफ नहीं हो पाई हैं। उधर, किसान लगातार आंदोलनरत हैं और दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है।गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान खुद को अलग कर चुके हैं। ऐसे में अब अनिल घनवट, डॉक्टर अशोक गुलाटी व प्रमोद जोशी ही किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं। किसानों के साथ बातचीत के बाद सुप्रीम कोर्ट को समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस बीच सरकार और किसान नेताओें के बीच भी बातचीत का दौर जारी है, लेकिन अभी तक मसले का हल नहीं निकला है।