-
Advertisement
हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, कैंपस साक्षात्कार से भरे जाएंगे सैंकड़ों पद, जाने डिटेल
शिमला/नाहन/मंडी। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों (Jobs) का पिटारा खुल गया है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियां रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) का आयोजन करने जा रही हैं। राजधानी शिमला में 15 जुलाई, 2021 को केंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईटी मेनेजर, आईटी ऑपरेटरए पार्ट टाईम ऑफिस ट्रेनिज के रिक्त पदों को भरने के लिए इंटरव्यू होंगे। यह पद मैसर्ज एजुकेयर इंडिया लक्कड़ बाजार शिमला (Shimla) में भरे जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए 16 से 35 वर्ष आयुवर्ग की सीमा निर्धारित की गई है तथा 12वीं पास, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला (Regional Employment Office Shimla) में 15 जुलाई, 2021 को सुबह 11 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: HP Cabinet: जयराम सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, इन पदों को भरने की दी मंजूरी
इसी तरह से मैसर्ज एस्केलैप्युस वैल्नेस प्राईवेट लिमिटिड द्वारिका नई दिल्ली में हेल्थ वेल्नैस एडवाईजर पदों को भरने हेतु कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों को भरने के लिए 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) दसवीं पास या उससे अधिक है वह भाग ले सकते हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला राजेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 17 जुलाई, 2021 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में, उप रोजगार कार्यालय ठियोग में 19 जुलाई को, उप रोजगार कार्यालय जुब्बल में 22 जुलाई, उप रोजगार कार्यालय रोहड़ू में 24 जुलाई, उपरोजगार कार्यालय रामपुर में 26 जुलाई, उपरोजगार कार्यालय चौपाल में 28 जुलाई तथा उप रोजगार कार्यालय सुन्नी में 30 जुलाई 2021 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jobs : चंबा में इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू, ऊना में शास्त्री अध्यापकों की होगी भर्ती
सिक्योरिटी गार्डज के लिए साक्षात्कार 12 से 20 जुलाई तक
मंडी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी (Mandi) एसआर कपूर ने बताया कि सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसीज इंडिया लिमिटिड, रिजनल सेंटर सरहिन्द, जिला फतेहगढ़ साहिब द्वारा सिक्योरिटी गार्डज के 180 पदों को भरने के लिए बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार (Interview) 12 से 20 जुलाई के मध्य जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 12 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय, सुंदरनगर, 13 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नेरचौक, 14 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालयए मंडी, 15 जुलाई को उप रोजगार कार्यालयए पधर, 16 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय, जोगिन्द्रनगर, 19 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय, गोहर तथा 20 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय सरकाघाट में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 5 हजार पद, वित्त विभाग को भेजी फाइल
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु सीमा 21-37 वर्ष, उंचाई 168 सेंमी, वजन कम से कम 56 किलोग्राम होना चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से योग्य तथा आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। कंपनी (Companies) द्वारा आवेदकों का चयन होने के उपरांत एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद चयनित आवेदकों को आठ घंटे डयूटी देने वालों को 12500 रुपए तथा 12 घंटे डयूटी देने वालों को 16000 रुपए प्रति माह वेतन (Salary) दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे साक्षात्कार में भाग लेने के लिए सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित प्रातः 10.30 बजे संबंधित रोजगार कार्यालय में उपस्थित हों।
नाहन में फार्मा उद्योग में मिलेगा रोजगार
नाहन। सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित मेसर्स मैनकाइंड फार्मा (M/s Mankind Pharma) जिला के 50 युवाओं को रोजगार देगी, जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 16 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कार्यकारी संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी को बी फार्मा, एम फार्मा, आईटीआई, बीएससी, एमएससी, बीटेक इलेक्ट्रिक्ल क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को फार्मा क्षेत्र में कम से कम 2 से 6 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 15000 और अधिकतम 40000 मासिक देगी।संजय कुमार ने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ जरूर लाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group