-
Advertisement
बिजली बिल से परेशान हुए कर्मचारी, कंपनी ने किया 18000 रुपए बोनस देने का फैसला
अक्सर हम सुनते हैं कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को कई तरह के ऑफर देती हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला ब्रिटेन (Britain) से सामने आया है। यहां एक ऑफिस का बॉस ने अपने कर्मचारियों को बढ़ते बिजली बिल का भुगतान करने के लिए हर महीने 18 हजार रुपए बोनस देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें-पंजाब सरकार ने दिसंबर 2021 तक का बकाया बिजली बिल किया माफ, बढ़ाए फ्री यूनिट
बता दें कि ब्रिटेन में बिजली बिल बढ़ने की चेतावनी दी गई है। लोगों से कहा गया है कि अक्टूबर में उनके घर का बिजली बिल करीब 3 लाख 42 हजार तक जा सकता है। जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन की 4com कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डरोन हट ने अपने कर्मचारियों के लिए ये फैसला किया है। इस कंपनी में 431 कर्मचारी काम करते हैं। अब हट ने हाल ही में कंपनी ने कर्मचारियों के लिए फर्म के एनर्जी सपोर्ट बोनस प्रोग्राम (Energy Support Bonus Programme) को शुरू किया है।
डरोन हट का कहना है कि वे कर्मचारियों की मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से सपोर्ट बोनस प्रोग्राम को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत कंपनी के सभी कर्मचारियों को सपोर्ट बोनस दिया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी के हर कर्मचारी को 18,000 रुपए बोनस दिया जाएगा।