- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोर के लापता (missing) होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द उनके बेटे को ढूंढने की अपील की है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बग्गी क्षेत्र में अपने चाचा के घर रहता है और 6 दिसंबर को वह वहां से अपने स्कूल महावीर स्कूल सुंदरनगर (Mahavir School Sundernagar) जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि जब वह उसे ढुंढने गए तो उन्हें उसका बैग दयारगी में नहर के किनारे मिला। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया है। उन्होंने लोगों से इस बाबत कोई भी जानकारी देने के लिए इस नंबर 7560022848, 9816045278 पर संपर्क करने की अपील की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू करी दी गई है।
- Advertisement -