-
Advertisement
मंडी में जयराम के इस ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ पर तंगी की मार, विक्रमादित्य बोले- देखेंगे
वी. कुमार/ मंडी। हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी कहलाने वाले मंडी में शिव धाम (Shiv Dham Project In Mandi) बनाने का जयराम सरकार का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ आपदा से जूझ रही सुक्खू सरकार पर आर्थिक संकट (Financial Crisis) की भेंट चढ़ता दिख रहा है। इस प्रोजेक्ट पर अभी तक 14 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं। रविवार को पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने शिवधाम में लटके पड़े निर्माण कार्य (Construction Work) का जायजा लिया। बाद में उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की प्राथमिकता आपदा पीड़ितों को राहत देने की है। इस प्रोजेक्ट के बारे में वे सीएम से चर्चा करेंगे। मंडी दौरे पर आए विक्रमादित्य सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह (HPCC Chief Pratibha Singh) भी थीं। मंडी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया यह प्रोजेक्ट अभी अधूरा पड़ा है।
सरकार पर कर्ज का बोझ है
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिव धाम का काम पिछली जयराम सरकार (Previous Jairam Govt) के कार्यकाल में ही रूक गया था। मौजूदा समय में प्रदेश सरकार बारिश से हुई आपदा से राहत (Disaster Relief) में लगी है और यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पिछली सरकार राज्य पर 80 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गई है। इसे देखते हुए सैंकड़ों करोड़ की लागत से बनने वाले शिव धाम के काम को लेकर वह सीएम और पर्यटन विभाग से चर्चा करेंगे।
आय बढ़ेगी तो रूके काम पूरे होंगे
इस प्रोजेक्ट पर काफी धनराशि खर्च की जा चुकी है और अभी इस पर काफी खर्च करने की जरूरत है। इसके लिए उच्चस्तरीय वार्ता कर ही कुछ कहा जा सकता है कि इस कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य में आय के साधन बढ़ेंगे, रूके पड़े कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।