-
Advertisement

HPBOSE: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परिणाम घोषित, 83.16 फीसदी रहा रिजल्ट
HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा ने रिजल्ट घोषित किया। तीनों संकायों का रिजल्ट 83.16 फीसदी रहा।
इसी के साथ जमा दो के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के 90 हजार 494 छात्रों व अभिभावकों का इंतजार आज समाप्त होगया । बाहरवीं कक्षा की परीक्षा इस साल 4 से 29 मार्च तक 2,300 केंद्रों पर ली गई थी।
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि रिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोडकर दिया है। छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं। साथ ही छात्रों को डिजिलॉकर पर सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
फिर होमपेज पर कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना रोल नंबर डालें।
अब अपना रिजल्ट स्कोरकार्ड देखें और उसे डाउनलोड कर लें।
डिजिलॉकर पर कैसे देखें रिजल्ट?
सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें।
अपने मोबाइल नंबर या आधार से जुड़े क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें।
अगर डिजिलॉकर पर पहले से आपका अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बनाएं और तब साइन इन करें।
फिर ‘एजुकेशन’ सेक्शन में जाएं और HPBOSE का चयन करें।
उसके बाद कक्षा 10वीं मार्कशीट चुनें
अब अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
फिर अपना डिजिटल स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और रिजल्ट देख लें।
रविंद्र