-
Advertisement
कांग्रेस ने BJP पर आचार संहित के उल्लंघन का जड़ा आरोप, Election Commission से शिकायत
शिमला। कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) पर पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का आरोप जड़ा है। इसकी शिकायत राज्य चुनाव से की है। हिमाचल कांग्रेस ने यह शिकायत जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर सरकारी भवनों पर लगाए सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग्स लगाने के चलते की है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने श्किायत में लिखा है कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद बीजेपी और जयराम सरकार ने हजारों की संख्या में पूरे हिमाचल में सरकारी भवनों पर होर्डिंग्स लगवाए। यही नहीं सीएम के सरकारी आवास के सामने भी बड़ा होर्डिंग्स लगाया गया है। बीजेपी ने भारत चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना नहीं की है। उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग की है कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए। होर्डिंग्स को जल्द से हटवाया जाए।
यह भी पढ़ें: #Mandi के धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान चुनाव को हरी झंडी, टुटू और चौपाल पर फैसला कल
बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा लगवाए होर्डिंग को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत करने का ऐलान किया था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि 3 साल का जश्न सरकारी खर्चे पर करना प्रदेश की जनता के पैसे का दुरुपयोग है। यदि 3 साल में विकास किया होता तो सरकार को बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स (Hoardings) नहीं लगानी पड़ती और प्रचार के लिए इतने बड़े कार्यक्रम नहीं रखने पड़ते। राठौर ने कहा था कि पंचायती राज चुनाव के बीच जयराम सरकार का 3 साल का जश्न समझ से परे है। सरकार के विज्ञापनों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं। इसको लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। देखना होगा कि चुनाव आयोग इसमें क्या कार्रवाई करता है।