-
Advertisement
अनुराग ने कांग्रेस और करप्शन को बताया सगी बहनें, गारंटियों पर कही यह बात
रविंद्र चौधरी/कांगड़ा। हमीरपुर के दौरे पर शनिवार को कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट (Gaggal Airport In Kangra) पहुंच केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस और हिमाचल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और करप्शन को सगी बहनें (Real Sisters) बताते हुए कहा कि एक को साथ लाओ तो दूसरी अपने आप चली आती है अनुराग ने दो-टूक शब्दों में कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी (Mother Of Corruption) बताते हुए कहा कि नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक सभी भ्रष्टाचार में डूबे रहे। उन्होंने झारखंड में कांग्रेसी सांसद के घर छापेमारी में नोटों के बंडल मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि गिनती करने वाली मशीनें तक हांफ गईं।
सुख सरकार की गारंटियां फेल
अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल पर बधाई देते हुए याद दिलाया कि जो हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लोगों को गारंटियां (Himachal Govt Guarantees) दी थीं, वे सब फेल हो चुकी हैं। जिन बहनों को उन्होंने हर माह 15-15 सौ रुपये देने का वायदा किया था, वह आज तक नहीं दिया। हर बहन का 18-18 हजार रुपये का कर्ज इस सरकार के ऊपर देनदारी के तौर पर है। उन नौजवानों का कर्ज सरकार पर है, जिन्हें 600 करोड़ रूपये के स्टार्टअप योजना (Strartup Scheme) के तहत स्वरोजगार देना था। सरकार ने 100 रु प्रति किलो के हिसाब से दूध खरीदने की बात की थी, हर परिवार 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। सरकार को पहले उनका जवाब देना चाहिये, फिर जश्न मनाना चाहिये।