-
Advertisement
विधानसभा परिसर में Congress -बीजेपी आमने-सामने,PM Modi -सीएम सुक्खू के नाम पर हाय-तौबा
Himachal Pradesh Vidhan Sabha : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विंटर सेशन के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने मोदी सरकार द्वारा आपदा के लिए घोषित आर्थिक मदद की राशि नहीं देने पर प्रदर्शन किया। उधर,बीजेपी विधायकों ने सरकार को कर्मचारी विरोधी बताकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दल के सदस्य आमने-सामने हो गए।
विंटर सेशन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने मोदी सरकार द्वारा आपदा के लिए घोषित आर्थिक मदद की राशि नहीं देने पर प्रदर्शन किया। उधर,बीजेपी विधायकों ने सरकार को कर्मचारी विरोधी बताकर प्रदर्शन किया। @SukhuSukhvinder @DrRajeshHPCC @BJP4Himachal @jairamthakurbjp pic.twitter.com/hFPDjkudWq
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 28, 2025
विधानसभा के बाहर दिन की शुरुआत से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज़ थी। कांग्रेस केंद्र सरकार पर 1500 करोड़ की आपदा राहत राशि रोकने का आरोप लगाती नजर आई… वहीं बीजेपी ने कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी, मेडिकल बिल और पेंशन न मिलने को लेकर सरकार को घेरा। कांग्रेस के प्रदर्शन के हटते ही बीजेपी विधायकों ने “भीख मांगकर भाग गए” जैसे नारे लगाए… जिसके बाद दोनों दलों के नेताओं की बयानबाज़ी और अधिक तेज़ हो गई।
रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
