-
Advertisement
स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठे राजेश धर्माणी, ईवीएम से छेड़छाड़ का उठाया था मामला
घुमारवीं। हिमाचल के बिलासपुर जिला में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच बुधवार को घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी (Congress candidate Rajesh Dharmani ) धरने पर बैठ गए हैं। राजेश धर्माणी घुमारवीं कॉलेज के बाद हर धरने पर बैठे हैं। बता दें कि इसी कॉलेज में ईवीएम रखी हुई है। राजेश धर्माणी ने बीते रोज ही स्ट्रांग रूम (Strong Room) में ईवीएम से छेड़छाड़ (EVM Tampering) का मामला उठाया था और इसकी शिकायत चुनाव अधिकारी (Election Officer) से भी की थी। राजेश धर्माणी ने मामले में कार्रवाई ना होने पर धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी थी। इसी बीच आज यानी बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:बीजेपी का पूर्व मंत्री फोन पर कह रहा, पार्टी ने पैसे वाले को दिया टिकट
बता दें कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने चुनाव अधिकारी को प्रोटोकॉल के उल्लंघन की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें अतिसंवेदनशील सूचना मिली है कि स्ट्रांग रूम में कुछ लोगों ने जाकर चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन किया है और स्ट्रांग रूम के अंदर फोटोग्राफी के साथ वीडियो (Video with Photography) बनाए हैं। इस संबंध में कालेज के चौकीदार व क्लर्क के अलावा अन्य एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाए थे। राजेश धर्माणी का कहना है कि इन लोगों में बीजेपी (BJP) का बड़ा पदाधिकारी भी शामिल था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजेश धर्माणी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि स्ट्रांग रूम में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में वहां पर जाकर फोटोग्राफी करना और वीडियो बनाना संभव नहीं है।