-
Advertisement
दिल्ली में शुरू हुई सीईसी की बैठक, इस सीटों पर फंसा है पेंच जल्द जारी होगी पहली सूची
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) का बिगुल बजते ही अब टिकटों के आवंटन (Ticket Allocation) पर मंथन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस की दिल्ली में सेंटर इलेक्शन कमेटी (Central Election Committee Meeting) की बैठक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। हालांकि कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में 28 पर अपने उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। इनके नाम की बस औपचारिक घोषणा बाकी है। इन टिकटों पर वह नाम हैं जो पार्टी के मौजूदा विधायक हैं। इसके अलावा अलावा पूर्व मंत्रीए एक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दो सेक्रेटरी भी शामिल है। इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस के भी सभी बड़े नेता मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:सोलन में प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, बीजेपी सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस महासचिव
28 सीटों पर फाइनल हो चुके हैं टिकट
प्रदेश में जिन 28 सीटों पर कांग्रेस अपने टिकट फाइनल कर चुकी है उनमें कांगड़ा जिले की 6, शिमला की 5, हमीरपुर की 3 और मंडी की 2 सीटें शामिल है। ऊना, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर की भी 2-2 सीटों पर उम्मीदवारों (Candidates) के नाम फाइनल हो गए हैं। वहीं जिला चंबा और कुल्लू की एक-एक सीट पर भी नाम तय हो चुके हैं। जबकि कबायली जिलों किन्नौर और लाहुल-स्पीति में एक-एक सीट पर उम्मीदवार फाइनल हो चुके हैं। इन टिकटों की घोषणा कांग्रेस जल्द की कर सकती है।
11 टिकटों पर बन चुकी है सहमति
इसके अलावा 40 अन्य सीटों में से 11 सीटों पर भी नामों की सहमति लगभग बन चुकी है। अगर आज की बैठक में कोई उलटफेर नहीं होता है तो इन 11 उम्मीदवारों के नाम भी तय माने जा रहे हैं। जिसकी घोषणा भी कांग्रेस जल्द ही कर सकती है।
आज की बैठक में 40 उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर
बता दें कि आज दिल्ली (Delhi) में चल रही सीईसी की बैठक (CEC Meeting) में बाकी बची हुई सीटों पर टिकट के दावेदारों पर चर्चा होगी। या यूं कहें कि माथापच्ची होगी। इसमें सबसे बड़े जिला कांगड़ा की 9 टिकटें शामिल हैं। वहीं सीएम के गृह क्षेत्र में भी कांग्रेस अभी तक 10 में से दो लोगों के ही नाम तय कर पाई है। यहां आज की बैठक में 8 सीटों पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा चंबा की 4 और शिमला, ऊना, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिले की 3-3 सीटों पर और हमीरपुर व बिलासपुर की दो-दो सीटों पर टिकट तय नहीं हो पाए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group