-
Advertisement
मंत्री मार्कंडेय पर हो दर्ज FIR, सीएम जयराम के कार्यक्रम में लात-घूसे चलना हुआ आम
लाहुल-स्पीति। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) दौरे पर हुए धक्का मुक्की पर विपक्ष (Opposition) ने निशाना साधा है। कांग्रेस (Congress) ने कहा कि सीएम की रैलियों और आयोजनों में लात-घूसे चलना अब आम बात हो गए हैं। कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। साथी ही मंत्री मार्कंडेय को पद से हटाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: कोटली की जनसभा में ‘नाटक’, अनिल के घर में CM जयराम का ऑफर
सीएम के सामने हुई धक्का-मुक्की
लाहुल स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान ने कहा कि सीएम जहां भी जाते हैं। उनके कार्यक्रम में लात-घुसे चलना आम हो गया है। लाहुल-स्पीति में सीएम के सामने ही स्पीति के विधायक और मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की की। सीएम जयराम ठाकुर के सामने ही थप्पड़ मारा, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि कुल्लू में सीएम के सामने जब एसपी और उनके पीएसओ के बीच लात घुसे चले थे, तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें सीएम
कांग्रेस नेता महेश्वर चौहान ने कहा कि सीएम को चाहिए कि वह मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा लाहुल-स्पीति में दबंगई की जा रही है। लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, कांग्रेस द्वारा वहां पर किए जा रहे प्रदर्शन और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के दौरे के बाद मंत्री पूरी तरह से बौखला गए हैं। अब अपने ही कार्यकर्ताओ को हो धमकाने लगे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group