-
Advertisement
कुल्लू में दलित व्यक्ति की हत्या मामले पर कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
शिमला। हिमाचल (Himachal) में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order) को लेकर कांग्रेस के प्रेदश अध्यक्ष ने सीएम जयराम ठाकुर को निशाने पर लिया है। उन्होंने कुल्लू में परस राम व उनकी पत्नी पर किए गए जानलेवा हमला को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं, अब इस मामले में जाति का एंगल भी जुड़ गया है। दरअसल, दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब इस मामले में सूबे के दलित नेता सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने शिमला नगर निगम पार्षद संजीव सूद की अपील की खारिज
इलाज के दौरान दलित की मौत
शिमला में कुलदीप सिंह राठौर, विधायक धनी राम शांडिल, नंद लाल व पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, गंगू राम मुसाफिर और वीरू राम ने हमले की निंदा की है। नेताओं ने आरोप लगाया कि पारस राम को इस तरह को पीटा गया कि पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दलित परिवार पर कातिलाना हमला किया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जमीन विवाद में खूनी झड़प का वीडियो वायरल, जमकर चले ईंट और डंडे, देखें वीडियो
मामले में नहीं हुई ठोस कार्रवाई
वहीं, मीडिया से मुखातिब हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि वे पारस राम की पत्नी से मिले। पीड़ित महिला ने उन्हें बताया कि अपराधियों ने उनके पति की हत्या की। वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
वहीं, बकौल कुलदीप मृतक की पत्नी का कहना है कि उनको पहले बुरी तरह से पीटा गया। यहां तक कि उनके कपड़े तक फाड़ डाले। जब शोर मचाने के बाद एक युवक वहां आया, तो उन्होंने अपनी शर्ट से शरीर को ढका। अब सरकार के शह पर पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। जिसमें सीधे तौर पर सीएम कार्यालय का दखल है।
न्यायिक जांच की मांग
वहीं, कांग्रेन नेता ने कहा कि वे इस मामले की न्यायिक जांच मांग करती है। यदि जांच नही हुई तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। जिस बर्बर तरीके से पति-पत्नी को मारा गया। महिला के कपड़े तक फाड़े गए। वह, प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को दिखाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group