-
Advertisement
ब्रेकिंग: बीजेपी में गए जितिन प्रसाद-पीयूष गोयल की मौजूदगी में भगवा पार्टी का थामा दामन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राहुल गांधी के करीबी जितिन प्रसाद ( Jitin Prasad) ने आज बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Union Railway Minister Piyush Goyal) की उपस्थिति में उन्होंने मुख्यालय पहुंचकर पार्टी का सदस्यता ली। पार्टी दफ्तर पहुंचने से पहले जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी।
LIVE: Shri @JitinPrasada joins BJP in presence of Shri @PiyushGoyal at BJP HQ. https://t.co/jtF3FBzMik
— BJP (@BJP4India) June 9, 2021
यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद के पिता स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट कर जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने की ओर इशारा कर दिया था। कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक जितिन प्रसाद पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। वह यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे, लेकिन फायदा नहीं हुआ। ऐसे में कांग्रेस के लिए उनका बीजेपी में जाना एक बड़ा झटका है।