-
Advertisement
Farmers Protest : मेरी बात याद रखना, सरकार को वापस लेने होंगे कानून : Rahul Gandhi
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरई में जलीकट्टू (Jallikattu) कार्यक्रम देखने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से कृषि कानूनों पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों (Agricultural Laws) पर सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने यहां तक कहा कि केंद्र सरकार किसानों (Farmers) को नजरअंदाज नहीं कर रही बल्कि उन्हें तबाह करने का षड्यंत्र (Conspiracy) रच रही है। इसके साथ उन्होंने लद्दाख में चीन (China) के भारतीय सीमा में दाखिल होने को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest को बदनाम करने साजिशें रची जा रही, अफवाहों पर ध्यान ना दें : BKU
Mark my words, the Govt will have to take back the anti-farm laws. pic.twitter.com/zLVUijF8xN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2021
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर कहा कि मेरी बात याद रखना। सरकार इन कानूनों (FarmLaws) को वापस लेने के लिए मजबूर हो जाएगी। याद रखना मैंने क्या कहा है। राहुल गांधी ने इसके अलावा कहा कि वो किसानों के साथ हैं और उनकी हर मांग का समर्थन करते हैं। जिन कानूनों को मोदी सरकार जबरदस्ती लाई है, उन्हें वापस ले जाना ही होगा। राहुल गांधी ने पीएम हमला बोलते हुए कहा कि आप किसानों का दमन कर रहे हैं। आप मुट्ठी भर व्यवसायाइयों की मदद कर रहे हैं। जब कोरोना आता है, तो आप आम आदमी की मदद नहीं कर रहे हैं। आप किसके प्रधानमंत्री हैं, क्या आप भारत के लोगों या 2-3 चुने हुए व्यापारियों के प्रधानमंत्री हैं। लद्दाख के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि चीन हमारे क्षेत्र के अंदर क्या कर रहा है। भारतीय क्षेत्र के अंदर चीनी लोग क्यों बैठे हैं। पीएम को इसके बारे में कहने के लिए कुछ क्यों नहीं मिला। पीएम इस बात को लेकर पूरी तरह से चुप क्यों हैं कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बैठे हैं।