-
Advertisement
चौपाल विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी सुभाष मंगलेट के कार्यालय पर कांग्रेस ने जड़ दिया ताला
शिमला। चौपाल विधानसभा सीट (Chaupal assembly seat) से कांग्रेस (Congress) बगाबत करने वाले डॉ सुभाष मंगलेट (Dr. Subhash Manglet) आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने उनके कार्यालय पर ताला जड़ दिया है। इस पर सुभाष मंगलेट कांग्रेस पर भड़क गए हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश किमटा (Congress candidate Rajneesh Kimta) पर लोगों को धमकाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस को गलत परंपरा शुरू ना करने की की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने के बाद चौपाल में कार्यालय खोला गया था। मगर अब दबाव बनाकर इसे बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय भले ही बंद कर दिया गया पर लोगों के दिलों में उनके लिए जगह है। मैं तो सड़क पर बैठ कर भी कार्यालय चला लूंगा।
यह भी पढ़ें:केएल ठाकुर का आरोप: बीजेपी के इशारे पर पुलिस ने खनन साइटों पर की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि वह अपना कार्यालय सड़क पर बैठकर भी चला सकते हैं। ऐसी हरकतें कर कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी को ही बदनाम कर रहे हैं। इससे पहले भी चुनाव होते हैं, मगर ऐसी घिनौनी करतूत आज तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी का अपमान ना हो। कांग्रेस के नेता धमकियां दे रहे हैं। शिमला की चौपाल विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने रजनीश किमटा को टिकट दे दी है। अब सुभाष मंगलेट ने बगाबत कर दी है। सुभाष मंगलेट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टीम में काम कर चुके और वह राहुल गांधी के करीबी रहे हैं। सुभाष मंगलेट तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं और उनका अच्छा खासा वोट बैंक भी है।