-
Advertisement
Shanta के बयान पर #BJP की घेराबंदी, कुलदीप राठौर ने कह दी यह बड़ी बात
शिमला। पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार (Shanta Kumar) के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी (#BJP) की घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने कहा कि शांता कुमार के बयान से बीजेपी की अंदरूनी स्थिति जगजाहिर हो गई है। प्रदेश बीजेपी के भीतर चल रही वास्तविक स्थिति से बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी चिंतित हैं। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर रही है। बीजेपी को सत्ता में लाने में जिन लोगों ने कुर्बानी दी है, उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे जनता के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी दुखी हैं। बीजेपी नेतृत्व अब असलियत को छिपाने के लिए शांता कुमार के पास हाजिरी भर रहे हैं, लेकिन अब स्थिति बिगड़ चुकी है और सच्चाई सबके सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें: #Kangana के परिवार से शांता कुमार ने की बात: CM उद्धव को पत्र लिख अभिनेत्री को सुरक्षा देने को कहा
बता दें कि प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम शांता कुमार ने पार्टी के अंदर राजनीतिक प्रदूषण बढ़ने पर चिंता जाहिर की थी। इसके बाद बीजेपी बैकफुट पर आती दिख रही है। इस मुद्दे पर अब कांग्रेस (Congress) ने भी बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। बयान से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस को भी बीजेपी को घेरने का बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel