-
Advertisement
हिमाचल में अडानी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मामले की मांगी जांच
शिमला। उद्योगपति गौतम अडानी (Industrialist Gautam Adani) पर अमरीकी रिसर्च फर्म द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप पर सियासी पारा देश भर में हाई है। सोमवार को कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है। हिमाचल में भी कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। शिमला में कांग्रेस (Congress) ने एसबीआई की मुख्य ब्रांच के बाहर धरना प्रदर्शन (Protest) किया और अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू की नशा तस्करों को चेतावनी, हम कार्रवाई करेंगे तो कोई बचा नहीं पाएगा
सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि एसबीआई (SBI) और एलआईसी में लोगों का लाखों करोड़ आज डूबने के कगार पर है। यह बहुत बड़ा स्कैम है। कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ आवाज उठा रही है और जेपीसी बिठाकर सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज (Sitting Judge of Supreme Court) से जांच की मांग कर रही है। बीजेपी सरकार इसकी जांच क्यों नही करा रही यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विरोधी नेताओं के खिलाफ तो ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स पीछे लगा देती है आज यह एजेंसियां कहां है।
ऊना में केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस
ऊना। जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए वित्तीय संस्थानों को तबाह करने का आरोप लगाया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह की अध्यक्षता में ऊना में किए गए प्रदर्शन के दौरान जिला के कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Workers) ने जोरदार नारेबाजी करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऊना ब्रांच के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: व्यवस्था परिवर्तन के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बढ़ाई जाएगी आर्थिकी : चंद्र कुमार
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चहेते कारोबारियों को नियमों को ताक पर रखकर सरकारी धन लुटाया है। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की खून पसीने की कमाई को अपने चहेतों पर लुटा रही है, जबकि देश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
दाल में कुछ काला, जिसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार
मंडी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज मंडी जिला में भी कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार व अदानी समूह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में एलआईसी व एसबीआई बैंक के बाहर यह धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने कहा कि अडानी समूह ने स्टॉक मार्केट में हेराफेरी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार संसद में इस विषय पर चर्चा करने में आनाकानी कर रही है। जिससे जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला है और जिसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group