-
Advertisement
हिमाचल: बुनियादी सुविधाओं की बदहाली पर कांग्रेस का धरना, 30 दिन का अल्टीमेटम
नाहन। नाहन विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस (Congress) ने जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस मंडल के बैनर तले प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी (Ajay Solanki) के नेतृत्व में दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ बीजेपी विधायक डॉ राजीव बिंदल (BJP MLA Rajiv Bindal) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: वीरभद्र के बिना प्रतिभा का पर्चा, जानें क्या रही चर्चा
बुनियादी सुविधाओं के अभाव में हल्ला बोल
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस ने शुक्रवार को नाहन में बदहाल सड़कों के साथ-साथ चरमराती बिजली-पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली। वहीं, करीब एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने ना केवल मूलभूत सुविधाओं पर सरकार सहित स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा, बल्कि समस्याओं के समाधान हेतु 30 दिन का अल्टीमेटम भी दे डाला है।
माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
साथ ही जिला में शराब व खनन माफिया को संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाए। सड़कों व मेडिकल कॉलेज के कार्यों पर भी सवाल उठाते हुए गुणवत्ता की जांच की मांग भी की है। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस के मात्र धरने प्रदर्शन के ऐलान के बाद से ही बौखलाए विधायक डॉ बिंदल को बदहाल सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। पिछले 3 सालों से नाहन शहर सहित पूरे नाहन विधानसभा में ही सड़कों का बुरा हाल है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नाहन शहर की सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द कांग्रेस पार्टी इसका खुलासा जनता से सामने करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page