-
Advertisement
गांधी परिवार पर हुए थे मुखर, आनंद शर्मा सहित G-23 के नेता बंगाल में Congress के स्टार प्रचारक नहीं
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) में संगठन को लेकर मची अंतर्कलह जग जाहिर है। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के राज्यसभा से रिटायर होने के बाद यह तल्खियां और ज्यादा देखने को मिल रही हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections) में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (Congress Star Campaigner) की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इस लिस्ट से कांग्रेस के G-23 के सभी नेता गायब हैं। ये G-23 के वही नेता हैं जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस (Congress) नेतृत्व को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी थी। इसमें गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा (Anand Sharma), राज बब्बर, मिलिंद देवड़ा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी (Manish Tiwari), वीरप्पा मोइली, पीजे कुरियन, संदीप दीक्षित, जितिन प्रसाद, रेणुका चौधरी, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) सहित अन्य नेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal : सोलन में गरजी बीजेपी महिला मोर्चा, हुड्डा एंड कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा
आज कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने प्रचारकों की लिस्ट (Star Campaigner List) जारी है। इन 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot), नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijeet Mukherjee) और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है, लेकिन कांग्रेस (Congress) हाईकमान के कामकाज पर सवाल उठाने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं के नाम गायब हैं।
यह भी पढ़ें: विधानसभा प्रकरण : BJP ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कांग्रेस सेवा दल ने भी खोला मोर्चा
गौरतलब रहे कि आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस और आईएसएफ के गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे। इस दौरान आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी के बीच ट्विटर वार भी हुई थी। अब सभी नेताओं का स्टार प्रचारक की लिस्ट से नाम गायब है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की कुल 294 सीटों पर इस बार 8 चरणों में मतदान होना है। यहां पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान किया जाएगा। इसके बाद 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। दो मई को नतीजे आएंगे।