-
Advertisement
#Punjab नगर निकाय चुनाव : कांग्रेस बड़ी जीत की ओर, सनी देओल के क्षेत्र में सभी सीटों पर हारी BJP
चंडीगढ़। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध के बीच पंजाब में हुए नगर निकाय चुनावों ( Punjab Municipal Elections) नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। नतीजों में बीजेपी पंजाब (BJP Punjab) में चौथे नंबर पर जा पहुंची है। कांग्रेस (Congress) ने फिर से नगर निकाय चुनावों में वापसी की है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी तीसरे नंबर की पार्टी नगर निकाय चुनावों में तीसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है। अभी तक के नगर निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पहले नंबर पर तो अकाली दल दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर और बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है।
यह भी पढ़ें:Deep Sidhu को लाल किला पर लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, रीक्रिएट किया सीन
आपको बता दें कि पंजाब नगर निकाय चुनाव में 2302 वार्डों के लिए कुल 9 हजार 222 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके अलावा पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे हैं। साथ पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के 2037 और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। बीजेपी के टिकट पर 1003 और आम आदमी पार्टी की ओर से 1606 प्रत्याशी मैदान में हैं। बसपा के 160 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं।
पंजाब नगर निगम चुनाव में असाधारण जीत के लिए @INCPunjab, मुख्यमंत्री श्री @capt_amarinder जी समेत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएँ।
ये नतीजे ‘बदलते वक्त’ के सूचक हैं, ये किसान-मज़दूर-व्यापारी-कर्मचारी-नौजवान की ‘मन की बात’ है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 17, 2021
पंजाब निकाय चुनाव में बीजेपी सांसद सनी देओल (BJP MP Sunny Deol) के लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में सभी 29 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है। कपूरथला निगम की 50 सीटों में कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं। इसके अलावा दो सीटें आजाद और दो सीटें अकाली दल को मिली हैं। एक सीट पर मुकाबला टाई रहा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) यहां खाता नहीं खोल पाई हैं। इसके अलावा बठिंडा की नथाना काउंसिल में आम आदमी पार्टी को तीन सीटें मिली हैं। बीजेपी की बठिंडा में भी किसी भी सीट पर जीत नहीं हुई है। बहुजन समाज पार्टी को एक सीट भाईरूपा में जीत मिली है। फिरोजपुर में भी कांग्रेस पार्टी के 33 उम्मीदवार जीते हैं।