-
Advertisement

प्रतिभा सिंह के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे , सुक्खू को दो मंत्रियों के मांगें इस्तीफे, सरकार को भी कोसा
Himachal Congress: बिलासपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बिलासपुर दौरे के दौरान जिला में पार्टी की अंदरूनी खींचतान सामने आ गई। अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ता साबरदीन ने प्रतिभा सिंह के सामने सुक्खू के दो मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर डाली। इससे कांग्रेस के भीतर जो कुछ भी चल रहा था वो सामने आ गया।
जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू
प्रतिभा सिंह गुरुवार को संविधान बचाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिलासपुर पहुंची थीं। प्रतिभा का करीब 12 बजे जब सर्किट हाउस के बाहर स्वागत हो रहा था, इस दौरान जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए और फिर कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभा, रामलाल ठाकुर , बंबर ठाकुर की मौजूदगी में के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान माहौल ऐसा गरमा गया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे तक लगा दिए।
कार्यकर्ता साबरदीन बोले- दो मंत्री जहर उगल रहे
अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ता साबरदीन ने प्रतिभा सिंह के सामने सुक्खू के दो मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर डाली। साबरदीन ने कहा कि हम कांग्रेस को वोट देते हैं इसलिए सुनना भी कांग्रेस को पड़ेगा । कांग्रेस की सरकार में मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार के दो मंत्री मुस्लमानों के खिलाफ बयान देते हैं। इसलिए मैं इस मंच के माद्यम से उन दोनों मंत्रियों से इस्तीफा मांगता हूं। वो जहर उगल रहे हैं मुस्लमानों के खिलाफ ….। लोग सरकार और संगठन को कोस रहे हैं। सुक्खू सरकार हमेशा पैसे का रोना रो रही हैं, खुद हेलीकॉप्टर से मुंबई और कर्नाटक पहुंच जाते हैं अपने खर्चों में कोई कटौती नहीं …..
वरिष्ठ नेताओं ने संयम बरतने की अपील की
इस घटना से कुछ देर के लिए कार्यक्रम का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बता दें बिलासपुर में पहले से ही अंदरूनी खींचतान चल रही थी, जो इस मौके पर खुलकर सामने आ गई। मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की और कहा कि पार्टी ऐसे अनुशासनहीन व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
सुभाष