-
Advertisement
सुक्खू पर टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, तो बिक्रम ठाकुर ने भी मारी पलटी, जताया खेद
हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) और उनकी पत्नी (Wife) के खिलाफ बीजेपी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला गरमा गया है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ हमीरपुर जिले में सड़कों पर उतर आए। कांग्रेस वर्कर्स ने पूर्व मंत्री और जसवां प्रागपुर से बीजेपी विधायक बिक्रम ठाकुर (BJP MLA Bikram Thakur) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यही नहीं इन कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर पूर्व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर पूर्व मंत्री और दूसरे बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिए शिकायत भी सौंपी।
नादौन विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने प्रदर्शन करते हुए बिक्रम ठाकुर का पुतला फूंका। पुलिस को शिकायत कांग्रेस नेता निशा कटोच की ओर से दी गई है। गांधी चौक पर हुए प्रदर्शन में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के अलावा कांग्रेस पदाधिकारी अजय शर्माए एडवोकेट रोहित शर्माए नरेश ठाकुरए विवेक कटोच, मनोज शर्मा, राकेश रानी वर्मा, होशियार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बिक्रम ठाकुर बोले सीएम सुक्खू की पत्नी हमारी बहन
वहीं इस सारे मामले में कांग्रेस के बढ़ते आक्रोश के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर (Former Minister Bikram Thakur) ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपनी जन आक्रोश रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी पर लगाए विवादित नारे से किनारा कर लिया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू की ससुराल उनके विधानसभा क्षेत्र के नलसूहा गांव में है। इस नाते उनकी पत्नी हमारी भी बहन (Sister) हैं। रैली में यदि किसी ने विवादित नारा लगाया है तो बीजेपी को को इसका खेद है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हम कभी भी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं हैं और ना ही इस तरह की हमारी कोई मंशा थी। यदि किसी के मन को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मुझे खेद है।
यह भी पढ़ें: एनएसयूआई ने पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर सहित बीजेपी मंडल के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
सीएम और उनकी पत्नी से माफी मांगे पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर: इंद्रदत्त लखनपाल
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा लिए जा रहे प्रदेश हित के फैसलों पर बीजेपी के नेताओं द्वारा की जा रही असभ्य भाषा का प्रयोग उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती है। यह बात बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर सीएम सुक्खू व उनकी पत्नी के खिलाफ जिस तरह की अमर्यादित शब्दावली का प्रयोग किया गया हैए वह अशोभनीय ही नहीं बल्कि निंदनीय भी है। कांग्रेस पार्टी बीजेपी के इस नेता के इस तरह की बयानबाजी की सरेआम निंदा करती है। पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर को सीएम व उनकी पत्नी के खिलाफ की गई इस तरह की घटिया बयानबाजी पर माफी मांगनी चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group