-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस में उठने लगे बगावत के सुर, युवा कांग्रेस पदाधिकारी कर रहे इस्तीफे की तैयारी
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में टिकट आवंटन पर हर किसी की नजर रहती है। वहीं पार्टी हाईकमान के लिए भी टिकटों का चयन करना काफी मुशिकलों भरा होता है। इसका कारण एक सीट पर कई लोग चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके होते हैं। ऐसे में एक को टिकट देने के बाद अन्य के नाराज होने का खतरा बना रहता है। जो कि पार्टी के लिए हानिकारक होता है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस (Congress) में भी हो रहा है। बीते रोज कांग्रेस की दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC Meeting) की बैठक हुई जिसमें टिकटों पर नाम फाइनल किए गए। कल हुई बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी (Nigam Bhandari), कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और महासचिव सुरजीत भरमौरी तीनों को ही टिकट की दौड़ से बाहर कर दिया गया है। जिसके चलते युवा कांग्रेस में खासा गुस्सा है। तीनों नेताओं के बाहर होने से युवा कांग्रेस अब विरोध करने लगी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल चुनावः कांग्रेस आज जारी करेगी अपने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट ना मिलने के चलते यह तीनों युवा नेता अब इस्तीफा (Resign )देने बारे सोचने लगे हैं। यहीं नहीं इनके साथ सैंकड़ो युवा कांग्रेस (Youth Congress) के पदाधिकारी भी अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो हिमाचल में कांग्रेस की मिशन 2022 की राह काफी मुशिकल हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह तीनों युवा नेता दिल्ली में ही थे। जहां देर रात तक चली सीईसी की बैठक में टिकटों पर नाम फाइनल होने के बाद यह तीनों नेता आज यानी रविवार सुबह शिमला (Shimla) लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि कल सोमवार को यह नेता पहले वर्चुअल बैठक करेंगे। उसके बाद करीब 11 बजे शिमला में मीडिया को संबोधित करेंगे। अनुमान है कि प्रेस वार्ता में यह तीनों ही सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इन्हें मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एड़ी चोटी का जोर लगा सकते हैं।