-
Advertisement
First Hand: धर्मशाला में उग्र हुए कांग्रेसी-नारेबाजी की, जिप कांगड़ा की बैठक में पेन को लेकर बवाल
धर्मशाला। हिमाचल का सबसे बड़े जिला कांगड़ा में जिला परिषद (Zilla Parishad Kangra) अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद का चयन आज होना है। जिला परिषद पर काबिज होने के लिए बीजेपी व कांग्रेस ( BJP and Congress) ऐड़ी- चोटी का जोर लगा रहे हैं। निर्धारित समय 11 बजे कांग्रेस समर्थित 19 सदस्य पहुंचे तो उन्होंने भीतर जाकर अपनी हाजिरी दर्ज की। जबकि कांग्रेस समर्थित दो सदस्य अभी बाहर गाड़ी में ही हैं। उधर बीजेपी समर्थित सदस्य भी पहुंचे और उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाने शुरु कर दिए। देर तक नारेबाजी होती रही।
ये भी पढ़ेः कांगड़ा जिला परिषद की सरदारी को लेकर बड़ी अपडेट- कांग्रेस का ऐलान
बैठक का समय दो बजे तक का है। लेकिन इससे पहले ही कांग्रेसियों (Congressmen) ने बाहर बवाल काटना शुरू कर दिया है। कांग्रेसियों ने धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि कैमरे बाले पैन से कांग्रेस समर्थित सदस्यों से हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। आरोप ये है कि बीजेपी इस बात का पता लगाना चाहती है,कौन-कौन है कांग्रेस के पाले में है। इसे लेकर कांग्रेस के बाहर खड़े नेता नारेबाजी कर (Shouting Slogans) रहे हैं। कांग्रेस के 19 सदस्यों की हाजिरी दर्ज हो गई है।