- Advertisement -
प्यार (Love) जिंदगी का वो एहसास है जिसके आगे हमें शायद सही और गलत में फर्क नजर नहीं आता है और हम बाद में अपने लिए फैसले पर पछतावा होता है। आपको बाद में अपने लिए फैसले पर पछताना न पड़े इसके लिए हम आपको बताने जा रहे कि आप किस तरह पहचान कर सकते हैं कि आप किसी गलत इंसान (Wrong Person) से तो नहीं प्यार कर रहे हैं।
अगर पार्टनर (Partner) की किसी भी बात पर आपको संदेह हो तो उसे मन में ही जमा न होने दें। किसी भी बात की गहन पड़ताल करें। जब तक मन का संदेह ठीक न हो जाए। बातें मन में दबा कर रखेंगी तो आगे चलकर ये आपके लिए ही नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कई बार जब हम बिना आगे पीछे सोचे मौका हाथ से फिसल जाने की घबराहट में किसी को हां बोलते हैं तो आगे जाकर ऐसे रिश्ते की लंबी कीमत चुकानी पड़ सकती है। याद रखिए प्यार मौका नहीं एहसास है। अगर सिर्फ इसलिए आप किसी को हां कह रही हैं कि आपके पास कोई दूसरी च्वाइस नहीं तो ये बिलकुल गलत फैसला होगा।
रिश्तों में प्यार, तकरार और मान-मनुहार जैसी तमाम चीजें होती हैं, लेकिन अगर आप अपने मन में रिश्ते को लेकर कुछ निश्चित नहीं कर पा रही हैं तो किसी भी तरह की प्रतिक्रया ना देने में ही भलाई है। ऐसे रिश्ते में आप कभी खुश नहीं रह पाएंगी।
किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले यह बात अच्छी तरह समझ लें कि मानसिक सुख और शारीरिक सुख के साथ ही पैसा भी रिश्ते का मजबूत आधार हो सकता है। अगर पार्टनर आर्थिक रूप से आपको संभालने के काबिल है तभी बात आगे बढ़ाएं।
अगर आप अपने साथी से और वो आपसे सच्चा प्यार कर पाएंगे तभी आप उस रूहानी सुकून को महसूस कर पाएंगे। किसी भी रिश्ते में साथी के प्रति प्यार, भरोसा, ईमानदारी न हो तो उसे खोखला कहना गलत नहीं होगा। कोई भी आपकी फीलिंग्स का फायदा न उठा पाए इसके लिए बेहतर है कि किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले इन चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें।
- Advertisement -