-
Advertisement
Breaking: हिमाचल में कोरोना मरीजों के साथ कंसलटेंट रहेंगे-सरकार ने 15 Doctors की बनाई कमेटी
शिमला। कोरोना संक्रमितों ( Corona infected) को बेहतर सुविधाएं देने लिए प्रदेश सरकार नींद से जागी है। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी( IGMC) में कोरोना मरीजों के परिजनों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में लगभग 15 डॉक्टरों ( 15 Doctors) को शामिल किया गया है और उन्हें कोरोना की रोकथाम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें :- कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर IGMC में हंगामा, परिजनों ने जड़े ये आरोप
कमेटी में आईजीएमसी ( IGMC) के सभी विभागों के स्पेशलिस्ट, डॉक्टर शामिल किए गए हैं। ये सभी सभी डॉक्टर मरीजों के साथ कंसलटेंट के तौर पर तैनात रहेंगे। नोडल ऑफिसर अस्पताल के एमएस डॉ जनक राज, असिस्टेंट नोडल ऑफिसर डॉ राहुल गुप्ता, नोडल ऑफिसर क्लीनिकल कमेटी डॉ पीसी नेगी, नोडल ऑफिसर इंचार्ज कम्युनिकेशन डॉ डीके वर्मा, कोविड इंचार्ज डॉ बलबीर वर्मा, वेंटीलेटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी इंचार्ज डॉ सुनील शर्मा होंगे। इसके अलावा क्लीनिकल मैनेजमेंट मॉनिटरिंग कमेटी ( Clinical management monitoring committee) भी बनाई गई है, जो कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग करेंगे। जाहिर है आईजीएमसी में संक्रमितों की मौतों के बाद उनके परिजनों ने कोविड वार्ड में किसी भी डॉक्टर के मौजूद ना होने का आरोप लगाया था। पिछले दिनों एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।