-
Advertisement
केंद्रीय विद्यालय में Contract Teacher भर्ती में धांधली, Merit List को दरकिनार करने का आरोप
केलांग। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के केलांग (Keylong of Lahul-Spiti) में केंद्रीय विद्यालय में कांट्रेक्ट टीचर भर्ती में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने डीसी को शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें स्कूल प्रिसिंपल पर कांट्रेक्ट टीचर भर्ती (Contract teacher recruitment) में बेटिंग मैरिट लिस्ट (Merit list) को दरकिनार कर अंतिम व्यक्तियों को भर्ती कर धांधली करने का आरोप लगाया गया है। सोनिका बौद्ध, पद्मिनी ठाकुर, अशिम भारद्वाज ने बताया कि पिछले कांट्रेक्ट टीचर भर्ती के लिए केंद्रीय विद्यालय (Central School) में इंटव्यू दिए थे, लेकिन मैरिट लिस्ट को दरकिनार कर भर्ती की गई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर डीसी लाहुल-स्पीति से उचित कार्रवाई की मांग की है और भर्ती में धांधली को लेकर स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार किया गया है।
यह भी पढ़ें: पैसे दोगुना करने का लालच देकर सोसाइटी ने ठगे करोड़ों रुपए, हो रहा ऑडिट
अशिम भारद्वाज ने बताया कि कांस्टेक्ट भर्ती के तहत उन्हें 3 माह स्कूल प्रबंधन ने रखा और उसके बाद उन्हें यह बोल कर बाहर किया कि विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक की जरूरत नहीं है जिसके बाद विद्यार्थियों से कंप्यूटर शिक्षा की फीस ली गई, लेकिन विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा नहीं दी जा रही। वहीं, मैरिट लिस्ट सूची में शामिल पद्मिनी ठाकुर ने बताया कि इंटव्यू के बाद मुझ़े भर्ती किया गया लेकिन 2 माह के बाद प्रिसिंपल ने रेगुलर टीचर आने की बात कह कर बाहर कर दिया। उन्होंने कहाकि इसके बाद रेगुलेर टीचर नहीं आया जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, लेकिन कांट्रेक्ट भर्ती में स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी विंग में फिलहाल एक ही अध्यापक है जिसके चलते आगामी में बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। डीसी लाहुल-स्पीति केके सरोच (DC KK Saroch) ने बताया कि उन्हें शिकायत पत्र मिला है, जिसके आधार पर निष्पक्ष जांच पड़ताल की जाएगी और प्रबंधन से जवाब-तलबी की जाएगी।