-
Advertisement
पेमेंट ना मिलने से हड़ताल पर ठेकेदार, ठप्प हुआ फोरलेन का निर्माण कार्य
मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali Four Lane Project) का काम एक बार फिर से रुक गया है। एक बार फिर से नागचला से लेकर पंडोह तक केएमसी कंपनी (KMC Company) के तहत काम कर रहे ठेकेदारों (Contractors) ने पेमेंट न मिलने के चलते काम को पूरी तरह से बंद कर दिया है। केएमसी कंपनी के ठेकेदार विजय कश्यप, राकेश गुलेरिया, अजय ठाकुर, नरेश ठाकुर, निशांत शर्मा, पवन ठाकुर, सुनील और अजय पठानिया ने बताया कि कंपनी को ठेकेदारों का बीते 6 महीनें से लेकर 1 साल का बकाया भुगतान करने को है। यह राशि करोड़ों में है। ठेकेदारों को खुद आगे बैंकों और लोगों की करोड़ों की देनदारियां देने को हो गई हैं। जब भी कंपनी प्रबंधन के पास पैसों की मांग को लेकर जाते हैं तो हमेशा एक नई तारीख देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। इससे पहले भी पेमेंट (Payment) के भुगतान को लेकर हड़ताल (Strike) की जा चुकी है लेकिन कंपनी प्रबंधन ने आश्वासन देकर काम शुरू करवा दिया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। जब तक कंपनी प्रबंधन बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं करता है तब तक काम को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
यह भी पढ़े:कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के डिजाइन में बदलाव, आईआईटी के साथ होगा एमओयू साइन
21 अक्टूबर से पहले हर हाल में होगा बकाया भुगतान, काम भी जल्द होगा शुरू
वहीं, जब इस बारे में केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager) राज शेखर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी को खुद अभी तक बकाया भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है जिस कारण आगे भुगतान करने में दिक्कतें पेश आ रही है। इस संदर्भ में सभी ठेकेदारों को सूचित कर दिया गया था लेकिन फिर भी काम को बंद किया गया है। एक सप्ताह के भीतर कंपनी को पेमेंट मिलते ही सभी का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। यदि कंपनी को पेमेंट प्राप्त नहीं भी होती है तो भी कंपनी प्रबंधन अपने स्तर पर ठेकेदारों को 21 अक्टूबर तक हर हाल में भुगतान करेगी। रूके हुए कार्य को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।