-
Advertisement
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से हिमाचल में मचा हड़कंप, दो केस आए
शिमला । हिमाचल में बुधवार को डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें जिला मंडी (Mandi) की एक 32 वर्षीय महिला और जिला हमीरपुर (Hamirpur) से एक 26 वर्षीय पुरुष शामिल है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री एस्टोनिया और रूस की है। जिला मंडी की महिला को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccin) की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं, जबकि हमीरपुर के पुरुष को दूसरी डोज का टीका नहीं लगा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लौटे 1078 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए थे, जिसमें से 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
यह भी पढ़ें:Breaking: हिमाचल में स्टूडेंट-प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल पर तालाबंदी
इन 10 सैंपलों को वायरस की अंतिम पुष्टि के लिए एनसीडीसी दिल्ली (NCDC Delhi) को संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) के लिए भेजा गया था, लेकिन 10 नमूनों में से एक नमूना 26 दिसंबर को ओमीक्रोन (Omicrone) पॉजिटिव पाया गया था और दो सैंपल 29 दिसंबर को डेल्टा वेरिएंट के पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत सरकार द्वारा सांझा की गई सूची के अनुसार 20 नवंबर] 2021 से अब तक 2266 अंतरराष्ट्रीय यात्री राज्य में आ चुके हैं। केवल 1911 अंतरराष्ट्रीय यात्री ही कोविड परीक्षण के लिए पात्र थे। शेष 355 अंतरराष्ट्रीय यात्री परीक्षण के लिए पात्र नहीं थे, क्योंकि उनमें से कुछ का पता नहीं चल पाया था। कुछ ने 14 दिनों के घर में क्वारंटाइन को पूरा कर लिया है। कुछ विदेश लौट गए हैं और कुछ राज्य से बाहर रह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 1078 यात्रियों का आरटीपीसीआर परीक्षण किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें:साढ़े चार लाख स्कूली बच्चों को स्कूल में ही लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये रहेगा प्रोसेस
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करें, जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना या सेनेटाइजर का उपयोग करना । यदि अभी तक किसी लोगों ने टीका नहीं लगाया गया हैए तो वे स्वयं को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक से टीका लगवाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…