-
Advertisement
कोरोना संक्रमित हिमाचल के Power Minister आईजीएमसी के ICU में करने पड़े शिफ्ट
शिमला। कोरोना संक्रमित पाए गए जयराम सरकार में पॉवर मिनिस्टर (Himachal Power Minister) सुखराम चौधरी को आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसी के चलते उन्हें देर रात शिमला स्थित डीडीयू अस्पताल से आईजीएमसी के आईसीयू (ICU in IGMC) में शिफ्ट किया गया है। उनके साथ दोनों बेटियों को भी आईजीएमसी शिफ्ट किया गया है। शनिवार को सुखराम चौधरी (Sukhram Chaudhary) की पत्नी, भतीजा और सास के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी परिवार सहित संक्रमित (Corona infected) पाए गए थे। सुखराम चौधरी के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद उनके सिरमौर में हुए वेल्कम के बाद से ही वह संक्रमित पाए गए थे,उसके चलते कई अन्यों को क्वारंटाइन होना पड़ा।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में बना रिकॉर्ड, अब तक नहीं हुआ है ऐसा- जरूर पढ़ें खबर, मिलेगी राहत
सिरमौर में सामने आए 28 नए मामले
जिला सिरमौर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। शनिवार को रात तक कुल 28 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बलदेव तोमर व उनके परिवार के लोगों समेत ऊर्जा मंत्री की पत्नी और नजदीकी रिश्तेदार के सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे, जिनमें 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को 268 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 238 नए जबकि 30 फॉलोअप सैंपल थे। 30 फॉलोअप सैंपल में से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 27 सैंपल अभी प्रोसेस में है। नए 238 सैंपल में 11 मामले पांवटा क्षेत्र से संबंधित है जो पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 110 नए सैंपल प्रोसेस में है। 11 पॉजीटिव मामलों में से 8 पुरुष जिनकी उम्र 17 से 49 वर्ष है। जबकि 3 महिलाएं जिनकी आयु 15 से 54 वर्ष के बीच हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं देर रात चार नए मामले फिर कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें दो नाहन, पांवटा और कालाअंब से एक-एक मामला मिला। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बीते शनिवार को सिरमौर में कुल 28 नए मामले सामने आए हैं।