-
Advertisement
सुबह बोला- दो- तीन दिन में लौटकर आऊंगा… मां, दस मिनट बाद कोरोना से हार गया बेटा
बिलासपुर। कोरोना ने लोगों को इतने जख्म दिए हैं, जो लोगों को जीवन भर सालते रहेंगे। एक मां के लिए इससे बड़ा दर्द और क्या होगा कि दस मिनट पहले उसकी बेटे से बात होती है , बेटा दो -तीन दिन में घर आने का वादा करता है और दस मिनट बाद उसे बेटे की मौत (Death) की खबर मिलती है। मामला बिलासपुर जिला के ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव गोचर का है। यहां पर सुबह एक मां की 7.50 पर कोरोना संक्रमित ( Corona infected) बेटे के साथ करीब पांच मिनट बात हुई और कोरोना संक्रमित बेटे ने मां से कहा -दो तीन दिन के भीतर स्वास्थ्य होकर घर आंऊगा लेकिन उस मां को क्या पता था कि उसकी अपने बेटे से आखिरी बातचीत हो रही है । यह घटना घटी जहां मां के फोन काटने के दस मिनट बाद 8:00 बजे बेटे की मौत की खबर मिली।
यह भी पढ़ें: नई समस्याः कोरोना नहीं हुआ फिर भी ब्लैक फंगस, देश में कोरोना के नए मामले 2 लाख पार
ग्राम पंचायत दसलेहडा के गांव गोचर का निवासी राजेश कुमार पुत्र देवराज पेशे से ट्रक चालक था। राजेश कुमार को इसी माह की 10 तारीख को हल्का बुखार हुआ था अगले दिनउसने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई में कोविड जांच ( Covid Screening) करवाई तो उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने राजेश को घुमारवीं रेफर कर दिया । राजेश कुमार हालत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने उसे 12 मई को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। वहां पर आज राजेश की आज मौत( Death) हो गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी सहित पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल ने मृतक के छोटे भाई विपन कुमार से फोन पर बातचीत कर संवेदना प्रकट की तथा प्रशासन को शीध्र ही एंबुलेंस उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए। वंही मृतक आंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत सरहयाली खड्ड के किनारे किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel