-
Advertisement
कोरोना धड़ाम से आया नीचे ! वैक्सीन बनी महिला के लिए वरदान-करोड़ों का इनाम
कोरोना की दूसरी लहर का असर मंद दिखने लगा है,या टेस्टिंग कम हो रही है। जो कुछ भी हो लेकिन ये सत्य है कि देश में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी 3000 से ऊपर बना हुआ है। इस सप्ताह में ये दूसरी बार है कि जब कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले एक दिन में दो लाख से नीचे रहे हों। खैर इस ग्राफ के नीचे की तरफ जाने से आमजन के लिए हल्का सुकून इस संकट के दौर में कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दूसरी डोज में कोरोना की अलग वैक्सीन लग भी जाए तो चिंता की बात नहीं
उधर,बात विदेश की करें तो अमेरिका के ओहियो (Ohio, USA) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) के चलते एक 22 वर्षीय महिला करोडों की मालकिन बन गई है। महिला को वैक्सीनेशन प्रमोट करने के लिए शुरू की गई ल\टरी योजना के फर्स्ट विनर (First Winner) के तौर पर चुना गया है। इसी योजना के तहत एक 14 वर्षीय युवक को फुल स्कॉलरशिप (Awarded Full Scholarship) प्रदान की गई है। इसे कालेज की पढ़ाई के दौरान फीस पर कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा।
यह भी पढ़ें: नई समस्याः कोरोना नहीं हुआ फिर भी ब्लैक फंगस, देश में कोरोना के नए मामले 2 लाख पार
अमेरिका में सरकार ने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए योजना शुरू कर रखी है। इसी के घोषित किए गए परिणाम में फर्स्ट प्राइज जीतने वाली 22 वर्षीय महिला (Woman Won First Prize) को करीब साढ़े सात करोड़ रूपए (Seven and Half Crore Rupees) मिले हैं। उसने हाल ही में वैक्सीन का पहला डोज लगाया है। अमेरिका इस तरह के प्रोत्साहन कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है ताकि लोग कोरोना के प्रति सजग रहें।