-
Advertisement
Mandi के सराज में शादी की धाम से पहले दो बोटियों में एक निकला #Corona_Positive
संजीव कुमार/ गोहर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के विधानसभा क्षेत्र सराज में धाम बनाने से पहले ही एक बोटी (शादी का खाना बनाने वाले) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकला है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल (SDM Thunag Paras Aggarwal) ने जानकारी देते हुए बताया कि थुनाग में एक शादी समारोह में धाम बनाने के लिए जा रहे दो बोटियों के पीएचसी थुनाग में रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) करवाए गए जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है तथा दूसरा व्यक्ति प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आया है। ये दोनों व्यक्ति उप मंडल गोहर के जाच्छ क्षेत्र से संबंध रखते हैं तथा दोनों को वापस भेज दिया गया है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए बोटी का शादी (Wedding) में जाने से पहले ही टेस्ट (Test) करवाया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण के बड़े खतरे को टालने में मदद मिली है।
यह भी पढ़ें: Himachal में अब तक #Corona के नए मामलों से डबल हुए रिकवर, चार की मृत्यु
एसडीएम थुनाग ने बताया कि शादी व अन्य समारोहों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के प्रसार की संभावना अधिक रहती है। इन समारोहों में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना की जांच के लिए आज नायब तहसीलदार थुनाग ने पुलिस के साथ एक शादी में निरीक्षण किया, जहां पर निर्धारित 50 से अधिक लोग पाए गए। पुलिस द्वारा मौका पर चालान (Challan) काट कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि शादी व अन्य समारोहों के दौरान दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करके प्रशासन का सहयोग करें। बता दें कि आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने समारोह में 50 से अधिक लोगों के आने पर मनाही कर दी है। साथ ही शादी में शरीक होने वालों के भी कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group