-
Advertisement
#Corona _ Update: हिमाचल में कम हुआ Recovery Rate, डेथ रेट बढ़ा- अभी 3527 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) का रिकवरी रेट पहले के मुकाबले कम हुआ है। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़े हैं। वहीं, डेथ रेट में थोड़ा इजाफा हुआ है। कोरोना रिकवरी रेट 83.62 फीसदी के पास है। वहीं, डेथ रेट 1.50 फीसदी के करीब है। पिछले 6 दिन में यानि 1 नवंबर से अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है और 1808 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अभी एक्टिव केस 3527 हैं। एक समय हिमाचल में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 85 फीसदी से अधिक हो गया था। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 58 मामले आए हैं। इसमें सोलन में 16, मंडी में 15, शिमला में 12, कुल्लू में 8, बिलासपुर व लाहुल स्पीति में तीन-तीन व चंबा में एक मामला आया है। वहीं, 195 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। मंडी के 81, शिमला के 44, किन्नौर के 21, बिलासपुर के 14, चंबा व सोलन के 10-10, सिरमौर के आठ व ऊना के सात ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक चार की जान गई है। इसमें चंबा, लाहुल स्पीति, मंडी व शिमला में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 23867 पहुंच गया है। अभी 3527 एक्टिव केस हैं। अब तक 19958 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 359 है।
यह भी पढ़ें: #Corona _ Breaking: हिमाचल में आज 444 मामले, शिमला में शतक- 201 हुए ठीक
किस जिला में अब तक कितनों ने तोड़ा दम और कितने हुए ठीक
शिमला में 82, कांगड़ा में 74, मंडी में 45, सोलन (Solan) में 40, कुल्लू में 33, चंबा में 19, सिरमौर में 18, हमीरपुर में 16, ऊना में 15, बिलासपुर में आठ, किन्नौर में सात व लाहुल स्पीति में दो की मृत्यु हुई है। सोलन में 3375, कांगड़ा में 2803, मंडी (Mandi) में 2676, सिरमौर में 2215, शिमला में 2172, ऊना में 1487, बिलासपुर में 1220, चंबा में 1097, हमीरपुर में 1119, कुल्लू में 1176, लाहुल स्पीति में 316 व किन्नौर में 302 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal में #Corona के 139 मामले, 186 हुए ठीक- अब तक पांच की गई जान
एक्टिव केस और कुल मामले
सोलन में 3755 कुल मामले और 340 एक्टिव केस, कांगड़ा में 3280 कुल मामले, 403 एक्टिव केस, मंडी में 3336 कुल मामले, 615 एक्टिव केस, शिमला (Shimla) में 2956 कुल मामले, 683 एक्टिव केस, सिरमौर में 2329 कुल मामले, 96 एक्टिव केस, कुल्लू (Kullu) में 1767 कुल मामले, 556 एक्टिव केस, ऊना में 1601 कुल मामले, 99 एक्टिव केस, बिलासपुर में 1388 कुल मामले, 160 एक्टिव केस (Active Case) , चंबा में 1236 कुल मामले, 118 एक्टिव केस, हमीरपुर में 1348 कुल मामले, 213 एक्टिव केस, किन्नौर में 442 कुल मामले, 133 एक्टिव केस व लाहुल स्पीति में 429 कुल मामले और 111 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…