-
Advertisement
कोरोना अपडेटः #Himachal में 20213 कुल आंकड़ा, 2605 एक्टिव केस-अब तक 17300 ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 173 मामले सामने आए हैं। वहीं, 182 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज पांच कोरोना डेथ रिकॉर्ड की गई है। शिमला में तीन, कांगड़ा (Kangra) व हमीरपुर में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा में 78 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। व्यक्ति गलोह ज्वालामुखी का रहने वाला था। व्यक्ति को पिछले कल मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती किया गया था। पिछली रात को ही व्यक्ति की जान चली गई। शिमला में 62, 72 और 56 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। हमीरपुर में भी 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। उक्त व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त थे। हिमाचल में कुल आंकड़ा 20213 हो गया है। अभी 2605 एक्टिव केस हैं। अब तक 17300 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 285 है।
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
मंडी में 58, कुल्लू में 32, शिमला (Shimla) में 22, सोलन में 16, कांगड़ा में 9, हमीरपुर में आठ, लाहुल स्पीति व सिरमौर में सात-सात, ऊना में 6, बिलासपुर में 5 व चंबा में तीन मामले आए हैं। सिरमौर के 46, शिमला के 41, कांगड़ा व लाहुल स्पीति के 31-31, बिलासपुर के 15, कुल्लू (Kullu) के 9, ऊना के सात व चंबा (Chamba) के दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: यूरोप में पहली बार एक दिन में दर्ज हुए Covid-19 के 2 लाख मामले: रिपोर्ट
3902 सैंपल में से 3618 नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 3902 सैंपल जांच को आए हैं। इसमें से 3618 नेगेटिव रहे हैं। अभी 151 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 133 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल (Pending Sample) से हैं। पिछले कल के 5 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी बानी बाकी है। बात दें कि पिछले कल चार हजार से अधिक सैंपल जांच को आए थे। यह आंकड़ा एक दिन में सबसे अधिक सैंपल का था। वहीं, प्रदेश में अब तक तीन लाख 65 हजार 838 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 45 हजार 469 सैंपल नेगेटिव रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…