-
Advertisement
वैक्सीनेशन की तैयारियां
हमीरपुर। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरु किया जाएगा। हिमाचल में भी इसे लेकर तैयारियां चल रही है। हमीरपुर की बात करें तो जिला में फ्रंटलाइन वर्कर्स, आंगनबाड़ी, वर्कर्स और पैरा मिल्ट्री स्टाफ सहित पांच हजार, 235 को को यह वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन देने के लिए पूर्वाभ्यास हो चुका है और किस तरह वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है। हमीरपुर जिला में 39 सेंटरो में वैक्सीन दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और रकर्मचारियों को निर्देश जारी किए है कि वैक्सीन के प्रयोग करते हुए पूरे एहतियात बरती जाए। फ्रंट लाइन कर्मचारियों का डाटा भारत सरकार के वैक्सीन पोर्टल में जोड दिया गया हे और जल्द ही लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि वैक्सीन कब कब लगेगी।