-
Advertisement
18 प्लस टीकाकरण: हिमाचल में अभी ऑनलाइन बुकिंग पर ही लगेगा टीका
शिमला। हिमाचल में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत इस आयु वर्ग के लोग कोविन पोर्टल पर 21 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण तथा टीकाकरण सत्र की प्री-शेड्यूल बुकिंग कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक प्रवक्ता ने कहा कि 21 जून के बाद इस आयु वर्ग के लिए भारत सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाने वाली वैक्सीन के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। भारत सरकार से मिलने वाली कोविड वैक्सीन के लिए राज्य सरकार निरंतर भारत सरकार के संपर्क में है और वैक्सीन की आपूर्ति की पुष्टि होने के उपरांत इस संबंध में उचित रणनीति तैयार कर लोगों को इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: 18 प्लस टीकाकरण की स्लॉट बुकिंग में बदलाव, लगातार पांच दिन होगी वैक्सीनेशन
प्रवक्ता ने इस आयु वर्ग के सभी लोगों से कोविन पोर्टल (Cowin Portal) तथा आरोग्य सेतू ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग करने के उपरांत ही टीकाकरण केंद्र जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए सभी लाभार्थी अपने निर्धारित समय पर ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनजातीय तथा दुर्गम क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनसाइट बुकिंग के विकल्प सहित टीकाकरण सत्र तैयार किए जा सकते है। उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने अपनाने का आग्रह किया है, जिसमें मास्क का उचित उपयोग, हाथों को बार-बार धोना, परस्पर दूरी बनाए रखना और कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण शामिल है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group