-
Advertisement
डॉक्टर बनने का अंतिम मौका, एमबीबीएस की खाली बची 44 सीटों के लिए 24 मार्च तक करें आवेदन
शिमला। डॉक्टर (Doctor) बनने की चाह रखने वाले हिमाचल के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका मिला है। निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज (Medical College) और अस्पताल कुमारहट्टी सोलन में एमबीबीएस की खाली बची 44 सीटों को भरने के लिए मॉपअप राउंड (Mop Up Round) शुरू हो गया है। इन सीटों के लिए 24 मार्च शाम तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 25 मार्च को सुबह नौ बजे कॉलेज में इन सीटों के लिए काउंसिलिंग (Counseling) होगी। एमबीबीएस की इन 44 सीटों को भरने के लिए मेडिकल मेडिकल नेरचौक (Medical College Nerchok) की ओर से एमएमयू सोलन को यह राउंड करवाने के लिए कहा गया है। एमएमयू की ओर से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और 25 मार्च को ऑलोकेशन के बाद दाखिले (Admission) भी शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भर जाएंगे 89 स्टाफ नर्सेज के पद, यहां देखें काउंसिलिंग का शेड्यूल
अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका
निजी क्षेत्र के कॉलेज में खाली बची इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। 25 मार्च को अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में कॉलेज जाकर ही हिस्सा लेना होगा। इससे पहले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन (Online) ही मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से पूरी करवाई गई है। इस काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण पत्र (Certificate) साथ लाना होंगे। सीट आवंटन के बाद फीस मौके पर जमा करवाना होगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण ने बताया कि एमएमयू में एमबीबीएसी (MBBS) की 44 सीटें भरने के लिए एमएमयू ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 24 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन होंगे, जबकि 25 मार्च को काउंसिलिंग होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…