-
Advertisement
Himachal : स्कूलों को मिलेंगे शास्त्री अध्यापक, इस जिला में भरे जाएंगे 27 पद, काउंसलिंग की तिथि तय
सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में शास्त्री अध्यापकों (Shastri teachers) की बैच आधार (Batch Basis) पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोशन जसवाल ने दी। रोशन जसवाल ने कहा कि सोलन (Solan) जिला में शास्त्री अध्यापकों के 27 पद बैच आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग (Counseling) 17 व 18 फरवरी, 2021 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में होगी। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची सोलन जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हो चुकी है। सभी पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं। यदि किसी पात्र उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय से छूट गया हो तो वह समीप के रोजगार कार्यालय से 15 फरवरी, 2021 तक अपना नाम उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय को भिजवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इन जिलों में JBT की बैचवाइज भर्ती काउंसलिंग की तारीख तय, करें क्लिक
उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यालय की वेबसाइट www.ddeesolan. पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रोशन जसवाल ने कहा कि इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के वर्ष 2003 बैच तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी, अनुसूचित जाति/ बीपीएल श्रेणी के वर्ष 2010 बैच तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के वर्ष 2015 बैच तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वर्ष 2005 बैच तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के वर्ष 2009 बैच तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी पात्र हैं।
पात्र उम्मीवार इन प्रमाण पत्रों को लेकर आएं साथ
पात्र अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं व जमा दो / शास्त्री डिग्री का प्रमाण पत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र जो अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र जो प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र जो कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो साथ लाना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group