-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसाः चंबा में दंपति की मौत , एक घायल
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार चंबा-पांगी मार्ग पर रानीकोट में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय भेड़ पालक मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। मृतकों की पहचान सोनू( 25) पुत्र रामदयाल पंचायत खडजौता, गांव मंदरोगा, डाकघर लाहरा और अंजना(26) में हुई है। हादसे में धर्मपाल पुत्र दयालू गांव मट्टी ग्राम पंचायत हिमगिरी घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें: गाड़ी की चपेट में आने से मासूम की मौत, मां के पीछे आया था सड़क पर
इसके बाद हादसे में घायलों को पहले सिविल अस्पताल तीसा ले जाया गया। वहां पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। व्यक्ति की पत्नी को मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज के लिए लाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि सोनू व अंजना और एक अन्य युवक के साथ पांगी से अपने घर वाया सतरूंडी होकर लौट रहा था। सड़क पर धुंध के कारण रानीकोट के पास सोनू ने कार से नियंत्रण खो दिया। इससे कार गहरी खाई में जा गिरी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…