-
Advertisement
बीच सड़क पर कपल का रोमांस, बुलेट पर प्रेमी की गोद पर बैठ गई प्रेमिका, वीडियो वायरल
पिंक सिटी यानी जयपुर (Pink City Jaipur)की सड़कों पर चलती बाइक पर एक कपल (Lover Riding Bike) के रोमांस का वीडियो (Couple’s Romance on Moving Bike)सामने आया। गोद में युवती को बैठा गले लगाकर (Hugging The Girl) प्रेमी बाइक चला रहा है, इसे राह चलते लोगों ने मोबाइल में शूट कर लिया। वीडियो सामने आने पर अब पुलिस (Police) कपल की तलाश कर रही है।
अपराध की श्रेणी में आता है ऐसा कृत्य
वीडियो जवाहर (Video) सर्किल इलाके का है। होली त्योहार (Holi Festival) पर दोनों बुलेट बाइक (Bullet Bike) पर फिल्मी स्टाइल में बैठे दिख रहे हैं। युवक बुलेट बाइक चला रहा है, साथ में मौजूद युवती बाइक की टंकी पर पीछे की तरफ मुंह कर बैठी हुई है। युवती ने युवक को गले (Hugging the Young Man) लगा रखा है। इस दौरान दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है।
ये कैसी नई परंपरा चल पड़ी है..?
वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है..#viral #VideoViral #viralvideo #Holi2023 #HoliFestival #bike #Twitter pic.twitter.com/LEYqs2Nw9Z
— Chetan Pathak (@HaanjiChetan) March 7, 2023
इससे पहले छह फरवरी को राजस्थान के अजमेर में चलती बाइक पर कपल रोमांस (Romancing on Moving Bike) करते दिखा था। रीजनल कॉलेज चौराहे से नौसर घाटी तक कपल चलती बाइक पर रोमांस करता दिखा। बाइक की टंकी पर लड़के की तरह मुंह करके उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। लोगों ने चलती बाइक पर कपल की बेशर्म रोमांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कपल की पहचान की। बाइक (Bike) को जब्त कर कार्रवाई की। सड़क पर ऐसा कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। आईपीसी (IPC) की धारा 279 के अनुसार, जो भी वाहन एक सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी तरह की जल्दबाजी या लापरवाही से चलाएगा या सवारी करता है, जिससे मानव जीवन को कोई संकट हो, ऐसा करने वाला आरोपी माना जाएगा।