-
Advertisement

Covid-19 इन India: 24 घंटे में ठीक हुए 3,804 मरीज; देश में 1,06,637 मामले एक्टिव
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। हालांकि इस दौरान राहत भरी खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी तेजी से वृद्धि देखें को मिल रही है। पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना के 3,804 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से जंग के बाद रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,107 हो गई है। गुरूवार को देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 47.99% रहा। भारत (India) में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दर्ज हुई हैं मौतें
बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 260 मौतें दर्ज हुईं और 9,304 नए मामले सामने आए जो भारत में एक दिन में मौत और नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ कोरोना वायरस के कुल मामले 2,16,919 और मरने वालों की संख्या 6,075 हो गई है। 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौतें दर्ज हुई हैं।
यह भी पढ़ें: एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे India-Australia; हुए 7 समझौते, 2 घोषणाएं
आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है। अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट करने वाली प्राइवेट लैब्स को बढ़ाकर 212 कर दिया गया है।
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में जारी
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,39,485 सैंपल का परीक्षण किया गया है। इस प्रकार अब तक जांचे गए सैंपलों की कुल संख्या 42,42,718 हो गई है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद पर है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 122 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में भी एक दिन में 1500 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 371 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में ऐक्टिव केस 3,553 हो गए हैं, 5,439 लोग ठीक हो चुके हैं और 245 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार ने बताया कि अब तक 80,960 मज़दूरों की जांच कराई गई जिनमें से 2,583 पॉज़िटिव पाए गए।