-
Advertisement
कैसे चलेंगी गाय के गोबर से कारें, समझे क्या है पूरा प्रोजेक्ट
/
HP-1
/
Jan 29 20232 years ago
गाय का गोबर अब तक खेती, जलावन के अलावा पेंट और जरूरत के अन्य सामानों के लिए तो इस्तेमाल होता ही आ रहा है… आनेवाले दिनों में इससे गाड़ियां भी चलेंगी. न पेट्रोल-डीजल का टेंशन और न ही सीएनजी भरवाने की चिंता. इनकी तुलना में खर्च भी मामूली होगा. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर काॅर्पोरेशन ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी कर दिया है.
Tags